हिमाचल में अभी और सताएगा मौसम, 25 मार्च तक खराब रहने का अनुमान
ewn24news choice of himachal 21 Mar,2023 2:24 pm
मार्च महीने में पड़ रही दिसंबर जैसी ठंड
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। सोमवार से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बादल झमाझम बरस रहे हैं। मंगलवार को भी राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में मौसम खराब बना हुआ है।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है। शिमला में सुबह से धुंध छाई हुई है। बारिश-बर्फबारी के कारण मार्च महीने में दिसंबर जैसी ठंड पड़ रही है। लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं और फिर से हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है।
हालांकि, निचले इलाकों की बात करें तो जिला कांगड़ा में सुबह से हल्की धूप भी खिली है, लेकिन बीच-बीच में सूरज बादलों के बीच भी छिप रहा है। तापमान में काफी गिरावट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 25 मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान कई भागों में बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। 26 मार्च के बाद मौसम साफ रहने का अनुमान है।