प्रकाश चंकराड़ ने संभाला सेविंग्ज स्टेट एडवाइजरी बोर्ड वाइस चेयरमैन का पदभार
ewn24news choice of himachal 07 Mar,2023 6:24 pm
सीएम सुक्खू का जताया आभार, लोगों को स्मॉल सेविंग को लेकर करेंगे जागरूक
शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने अर्की से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश चंद कराड़ को नेशनल सेविंग्ज स्टेट एडवाइजरी बोर्ड हिमाचल प्रदेश के वायस चेयरमैन नियुक्त किया हैं। मंगलवार को प्रकाश चंद कराड़ ने सचिवालय पहुंचकर वाइस चेयरमैन का पदभार संभाला । इस दौरान उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा और उन्हें फुलमाएं पहना कर बधाई दी।
इस अवसर पर प्रकाश चंद ने जिम्मेवारी के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया और कहा कि ये बोर्ड काफी महत्वपूर्ण है जो जिम्मेवारी उन्हें दी गई है उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि इस बोर्ड का पहले भी वे जिम्मा संभाल चुके हैं और इस बोर्ड के बारे में उन्हें जानकारी भी है।
प्रकाश चंद ने कहा कि इस स्मॉल सेविंग एजेंट ग्रामीण क्षेत्रो में पोस्ट ऑफिस में खाते खुलवाते हैंऔर प्रदेश में 15 हजार के करीब एजेंट काम कर रहे हैं और दो लाख से ज्यादा लोग इस योजना के साथ सीधे तौर पर जुड़े हैं। ज्याद से ज्यादा लोगों को इस बोर्ड से जोड़ने के लिए काम किया जाएगा और उंचाई तक ले जाने में काम किया जाएगा। साथ ही आने वाले दिनों में लोगों को योजना के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाए जाएंगे।
वहीं, प्रकाश चंद ने कहा कि बोर्ड के तहत पहले कुछ योजनाएं भी चलाई जा रही थी जिसमें खाता धारकों को कूपन देने के साथ एजेंटों को भी प्रोत्साहित किया जाता था। लेकिन, पूर्व सरकार द्वारा उसे बंद कर दिया है और जल्द ही मुख्यमंत्री से इसको लेकर चर्चा की जाएगी और इसे दोबारा शुरू किया जाएगा।
बता दें प्रकाश चन्द कराड़ गांधी परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं और 2017 में अर्की से उन्होंने चुनाव भी लड़ा था। वहीं 2012 में उन्हें वीरभद्र सरकार में सेविंग्ज स्टेट एडवाइजरी बोर्ड का वॉइस चेयरमैन बनाया गया था। अब सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने भी प्रकाश कराड़ की फिर से इसी पद पर ताजपोशी की है।