Breaking News

  • नादौन : सीएम सुक्खू के घर के पास उड़ते दिखे ड्रोन, पठानकोट की तरफ से आने की आशंका
  • हरिपुर : कुएं में तैरती मिली महेवा के बुजुर्ग की देह- 10 मई से था लापता
  • नूरपुर : खेतों में गिरी बिजली की तारें, खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख
  • सरकारी नौकरी, हिमाचल लोक सेवा आयोग ने शुरू की भर्ती- 10 तक आवेदन
  • नगरोटा बगवां : दुबई में नौकरी, अशोक लेलैंड कंपनी भरेगी पद-सेराथाना में इंटरव्यू
  • हिमाचल की काशवी ने कर दिया कमाल, 11 साल की उम्र में 10वीं पास-देश की पहली विद्यार्थी
  • दो साल में पढ़ाई भी पूरी, नौकरी में भी लग गया बच्चा-सोलन का गजब किस्सा
  • हरिपुर रोजमेरी पब्लिक स्कूल का CBSE 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत
  • 20 साल बाद परिजनों से मिला गुजरात का हरुन, हिमाचल के नूरपुर में था घूम रहा
  • CBSE के बाद HPBOSE भी जल्द जारी कर सकता है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

देहरा सीयू में चार शैक्षणिक खंडों का निर्माण कार्य शुरू, वीसी ने लिया जायजा

ewn24news choice of himachal 27 Apr,2023 2:19 am

    अगले साल अप्रैल माह तक पूरा किए दिए निर्देश

     

    धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने बुधवार को देहरा परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन परिसर का जायजा लिया। इस संदर्भ में सीपीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कुलपति महोदय ने परिसर के चल रहे काम की प्रगति का ब्यौरा लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों कुलसचिव प्रो. विशाल सूद, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुमन शर्मा सहित आहलूवालिया कंस्ट्रबक्शशन इंडिया लिमिटेड से महाप्रबंधक मनोज कुमार और सीपीडब्यूडी से मुख्य अभियंता राजीव कुमार साहू मौजूद रहे।  इस दौरान कुलपति महोदय ने परिसर निर्माण संबंधी पूर्व में लिए गए निर्णयों की प्रगति का ब्यौरा लिया।
    पिछड़े जिले चंबा में खसरे का प्रकोप, होम आइसोलेशन में सभी बच्चे-9 टीमें बनाईं

    गौरतलब है कि मौजूदा समय में चार शैक्षणिक खंडों का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। कुलपति आवास के साथ शैक्षणिक, शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए बनने वाले टाइप 6 और टाइप 5 आवास के साथ-साथ गेस्ट हाउस का काम भी आरंभ हो चुका है। बैठक के दौरान पुरुष एवं महिला छात्रावास के निर्माण कार्य को कुलपति ने प्रमुखता देते हुए जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान देहरा साइट पर अब तक पूर्ण की गई भवन निर्माण गतिविधियों, साइट विकास गतिविधियों के सबंध में विस्तृत स्थिति ज्ञात की गई।

    वास्तु सलाहकार द्वारा मास्टर प्लान और बिल्डिंग ड्रॉइंग, इमारतों में शामिल विशेष सुविधाओं/वास्तुकला तत्वों के संबंध में विस्तृत प्रस्तुति दी गई। बैठक में परिसर के समग्र परिवेश को बनाए रखने के लिए विभिन्न साइट विकास कार्यों जैसे सड़क, रास्ते, भू-निर्माण, बागवानी कार्य आदि के लिए अब तक निष्पादित कार्यों के विवरण के संबंध में भी स्थिति स्पष्ट की गई।  बैठक में सीपीडब्ल्यूडी/ठेकेदार द्वारा अब तक की गई निर्माण गतिविधियों की मात्रा एवं लागतवार तुलना का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया।
    धर्मशाला : मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे जेबीटी प्रशिक्षु, किया प्रदर्शन

    इस संबंध में पहले हुई बैठक में पेड़ों की कटिंग संबंधी जानकारी ली गई। इसमें बताया गया कि 582 पेड़ों की कटिंग हो चुकी है। बैठक में सीपीडब्ल्यूडी को अवगत करवाया गया कि राज्य सरकार द्वारा जल एवं विद्युत वितरण लाइनों को स्थानांतरित करने के लिए जल शक्ति विभाग और एचपीएसईबीएल देहरा को धनराशि स्थानांतरित कर दी गई है। उनको हटाने की प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है।  इस दौरान कुलपति ने निर्माणाधीन चार टीचिंग ब्लॉक का काम भी अगले साल अप्रैल माह तक पूरा किए निर्देश दिए हैं। समयबद्ध रूप से काम का मूल्यांकन किया जाएगा। महीने में दो बार बैठक होगी, जिसमें एक ऑनलाइन और दूसरी ऑफलाइन बैठक होगी।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather