रोहड़ू : स्कूल में शौचालय का लैंटर गिरा, चपेट में आए चार छात्र
ewn24news choice of himachal 02 May,2024 4:49 am
जांगला के टिपरोली स्कूल में पेश आया हादसा
रोहड़ू। शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल के तहत उपतहसील जांगला में बुधवार को बड़ा हादसा पेश आया। यहां राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिपरोली में शौचालय का लैंटर गिर गया जिसकी चपेट में चार छात्र आ गए और घायल हो गए।
इसमें से चार छात्र खेलते-खेलते शौचालय में गए और इसी समय अचानक शौचालय का लैंटर व दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में चारों छात्र आ गए।
घटना के समय स्कूल में अध्यापक मौजूद नहीं थे। स्कूल में कार्यरत चपरासी ने तुरंत बाकी लोगों को बुलाया तथा लैंटर की चपेट में आए स्कूली बच्चों को बाहर निकाला गया। हादसे में घायल हुए चारों छात्र दूसरी तथा तीसरी कक्षा के छात्र बताए जा रहे हैं।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिपरोली में कुल सात छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जो सभी नेपाली मूल के हैं। स्कूल में इन सात बच्चों को पढ़ाने के लिए 2 अध्यापक हैं। घटना के समय ड्यूटी पर तैनात अध्यापक स्कूल में मौजूद नहीं था जबकि दूसरा छुट्टी पर था।