ठियोग : दोस्त के पास जा रहा था युवक, खाई में गिरी स्कॉर्पियो- गई जान
ewn24news choice of himachal 11 May,2024 6:23 pm
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
शिमला। हिमाचल के शिमला जिला के ठियोग में स्कॉर्पियो गाड़ी के खाई में गिरने से युवक की मौत हो गई है। हादसा फागू के पास शुक्रवार रात करीब 9 बजे के आसपास हुआ है।
स्थानीय लोगों को जब गाड़ी के गिरने का पता चला तो मौके पहुंचे। पुलिस स्टेशन ठियोग को भी मामले को लेकर सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से युवक को गाड़ी से निकालकर ठियोग अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कृष शिमला शहर के एक कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था।