राकेश चंदेल/बिलासपुर। कोलकाता के पीएल रॉयल रेलवे स्टेडियम में आयोजित 7वीं नेशनल स्वात (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप-2024 में हिमाचल प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 13 पदक जीते।
टीम ने 7 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज पदक हासिल किए, जिससे प्रदेश का नाम रोशन हुआ।
जिला मंडी स्वात संघ के सदस्य लाभ सिंह ने मुख्य कोच और हिमाचल प्रदेश स्वात संघ की सचिव संतोषी शर्मा और टीम कोच पंकज कुमार और टीम मैनेजर अमरचंद वालिया और सभी खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर और मिठाइयां बांटकर सबका मुंह मीठा किया और हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।
जिला मंडी स्वात संघ के अध्यक्ष नरेंद्र वालिया ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
हिमाचल प्रदेश टीम के मेडल विजेताओं में मुस्कान, रेखा, सपना, रोमा, वरुण वालिया, सूर्य प्रताप सिंह कटवाल, रजत शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता है।
सुचेता शर्मा, हरीश शर्मा, ऋषभ शर्मा ने सिल्वर मेडल जीता है। राहुल, क्रिस चौहान, कार्तिक ठाकुर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।