लोकसभा चुनाव : नामांकन के दौरान तीन गाड़ियों को ही मिलेगी प्रवेश की अनुमति
ewn24news choice of himachal 04 May,2024 11:53 pm
कक्ष में प्रत्याशी सहित पांच लोग ही रह सकते हैं उपस्थित
धर्मशाला। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की लोकसभा सीट के लिए नामांकन 7 मई से 14 मई तक दाखिल किए जा सकेंगे। 11 और 12 मई को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं होंगे। परन्तु 10 मई को सार्वजनिक अवकाश होने पर भी नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 17 मई तक नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित की गई है। इसके साथ ही 01 जून को मतदान होगा, जबकि चार जून को मतगणना की जाएगी।
डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि नामांकन के लिए उम्मीदवार को केवल तीन गाड़ियों को ही निर्वाचन अधिकारी के प्रवेश द्वार तक लाने की अनुमति रहेगी। वहीं नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार सहित कुल पांच लोग ही निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में उपस्थित हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रत्येक गतिविधि पर सीसीटीवी की नजर रहेगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को फूल प्रूफ बनाया जाएगा। उन्होंने लोकसभा चुनाव के इच्छुक उम्मीदवारों से भी आग्रह किया कि वे नामांकन के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।