कुल्लू : शराब के नशे में हुआ झगड़ा, पत्थर के वार से नाबालिग मजदूर की ले ली जान
ewn24news choice of himachal 24 Nov,2023 4:14 am
आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस
कुल्लू। शराब के नशे में आपा खो चुके हमीरपुर के युवक ने बिहार निवासी किशोर की हत्या कर दी। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। आरोपी ने किशोर के सिर पर पत्थर से वार कर दिया और उसकी मौके पर मौत हो गई। मामला कुल्लू जिले के निरमंड पुलिस थाना के अंतर्गत पोखुधार क्षेत्र का है।
मृतक की पहचान 17 वर्षीय प्रसन्नजीत शाह पुत्र अनिल शाह निवासी गांव भेलागां, तहसील बलिया जिला कटिहार बिहार के रूप में हुई है। आरोपी विकास शर्मा (28) पुत्र राज कुमार गांव चकमोह तहसील बड़सर जिला हमीरपुर का रहने वाला है।
बता दें कि आरोपी ने कुल्लू जिला के निरमंड क्षेत्र के पोखुधार में पानी के टैंक के निर्माण कार्य का ठेका लिया था। बिहार निवासी प्रसन्नजीत उसके पास मजदूरी का काम करता था।
बुधवार देर शाम शराब के नशे में किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़ा बढ़ गया और आरोपी ने प्रसन्नजीत के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की सूचना पुलिस थाना निरमंड में दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। (कुल्लू)