HPBOSE : 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज, इतने बजे होगा घोषित
ewn24news choice of himachal 29 Apr,2024 4:26 pm
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करने वाला है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (HPBOSE) के कार्यालय में 10+2 (नियमित) मार्च-2024 के अंतिम परिणाम की घोषणा आज दोपहर 2:30 बजे होगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। छात्र परिणाम विंडो में अपना रोल नंबर दर्ज करके अपना एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि तीनों संकायों में करीब 85,500 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।