शिमला। जिला शिमला की जुब्बल तहसील के समोट गांव में सोमवार सुबह भीषण अग्निकांड हुआ है। यहां आग लगने से सेब के करीब 200 पेड़ नष्ट हो गए हैं साथ ही आग की चपेट में आने से एक गाय भी जिंदा जल गई। अग्निकांड में भारी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, जुब्बल के समोट गांव में सुरेंद्र दान सिंगटा के सेब के बगीचे में आज सुबह करीब 10:30 बजे अचानक आग भड़क गई। आग धीरे-धीरे पूरे बगीचे में फैलने लगी।
देखते ही देखते करीब 200 सेब के पेड़ और कुछ नाशपाती के पेड़ आग की चपेट में आकर जल गए। बगीचे के साथ ही उनकी गौशाला भी थी। आग ने गौशाला को भी चपेट में ले लिया और उसमें बंधी गाय जिंदा जल गई।
आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।