हरिपुर : छब्बड़ में गौशाला में लगी आग, आंगनबाड़ी सहायिका ने उठता देखा धुआं
ewn24news choice of himachal 28 Apr,2024 12:25 am
देहरा से फायर कर्मियों ने पाया काबू
हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर तहसील के तहत पड़ती झकलेड़ पंचायत के छब्बड़ गांव में गौशाला में आग लग गई। गौशाला में दो मवेशी बांधे हुए थे। एक की जलने से मौत हो गई है।
दूसरा मवेशी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गौशाला छब्बड़ निवासी सुखदेव सिंह की है। उक्त व्यक्ति मजदूरी का काम करता है व गरीब परिवार से संबंध रखता है।
बता दें कि निकटवर्ती आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका का काम करने वाली महिला ने गौशाला के अंदर से धुआं निकलता हुआ देखा। उसने परिवार को इस बारे सूचित किया। पर तब तक आग काफी भड़क चुकी थी। इस घटना के बारे में अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया गया।
इसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने आकर आग को बुझाया। बताया जा रहा है कि अगर अग्निश्मन विभाग को सूचित न किया होता तो आग की लपटें दूसरी गौशाला को भी अपनी चपेट में ले सकती थीं, जिससे काफी बड़ा नुकसान हो सकता था।
मौके पर पंचायत झकलेड़ की प्रधान बीना देवी व क्षेत्रीय पटवारी भी मौके पर पहुंची। पंचायत प्रधान ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। यह परिवार गरीब परिवार से संबंधित है।