हिमाचल में EMRSST की तिथि घोषित, ये छात्र होंगे पात्र- कर सकेंगे निशुल्क आवेदन
ewn24news choice of himachal 06 Mar,2024 1:03 am
6 मार्च 2024 से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल सलेक्शन टेस्ट की तिथि घोषित कर दी है। साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश सरकार के एसटी डिवलपमेंट विभाग के तत्वाधान में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (Eklavya Model Residential School) में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल सलेक्शन टेस्ट (EMRSST) 28 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च 2024 से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च, 2024 होगी। आवेदन में 29 और 31 मार्च को शुद्धि की जा सकती है। बोर्ड की वेबसाइट से परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोट किए जा सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि मार्च 2024 में 5वीं कक्षा पास हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जनजाति (ST) से संबंध रखने वाले सभी विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए पात्र हैं।
इसके अतिरिक्त अन्य सभी श्रेणियों जनरल/एससी/एसटी/ओबीसी के ऐसे छात्र जो अनाथ हैं/जिनकी माता विधवा हैं/जिनके माता-पिता की कोविड में मृत्यु हुई है/जिनके पालक सेना में युद्ध के दौरान शहीद हुए हैं या जिनके पालक दिव्यांग हैं भी इस परीक्षा के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक और अन्य विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्घ हैं।