हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर तहसील की दी भटोली फकोरियां कृषि सेवा सहकारी सभा समिति के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव निरीक्षक सहकारी सभाएं देहरा यशवीर सिंह की देखरेख में हुए। इस दौरान सभा के 9 में से 8 वार्डो के सदस्यों का चयन निर्विरोध हुआ, जबकि एक वार्ड के चुनाव में सतीश कुमार ने 12 के मुकाबले 15 वोटो से जीत दर्ज की।
गांव के पूर्व उप प्रधान ईश्वर दास की अध्यक्षता व समिति के सचिव दीपक शर्मा की मौजूदगी में कमेटी के नवनिर्वाचित सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें दीपक कुमार को लगातार दूसरी बार दी भटोली फकोरिया कृषि सेवा सहकारी सभा समिति का प्रधान नियुक्त किया गया।
वहीं, संजीव गुलेरिया को उप प्रधान व सतीश कुमार को कोषाध्यक्ष, ओम प्रकाश, शंकर दास, अशोक कुमार, कुसुम शर्मा, गोविंद शर्मा व कमलनाथ को सदस्य नियुक्त किया गया। सभा के सचिव दीपक शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए निरीक्षक सहकारी सभाएं देहरा यशवीर सिंह तथा सभा के खाताधारकों और नवनिर्वाचित व पूर्व सदस्यों का धन्यवाद किया।