चंबा : यहां भरे जाएंगे सिक्योरिटी गार्ड के 120 पद, 7 मार्च को इंटरव्यू
ewn24news choice of himachal 03 Mar,2024 11:44 pm
जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा में पहुंचें
चंबा। हिमाचल के जिला चंबा के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से एसआईएस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के 120 पदों को हिमाचल और चंडीगढ़ में भरा जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी चंबा द्वारा दी गई है।
7 मार्च, 2024 को मॉडल करियर सेंटर कम जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा में सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस ई सर्विसेज इंडिया लिमिटेड शाह तलाई द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए इंटरव्यू होंगे।
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या उससे अधिक होनी चाहिए। केवल पुरुष आवेदक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 19 से 37 वर्ष होनी चाहिए।
पंजीकरण के लिए उन्हें विभागीय वेबसाइटeemis पर लॉग इन करना होगा। प्रत्येक आवेदक को अपनी अलग लॉग इन आईडी बनाने के उपरांत ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
आवेदक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि लेकर निर्धारित तिथि और स्थान पर सुबह 11:00 बजे उपस्थित हो जाएं।
अधिक जानकारी के लिए 01899222209 नंबर पर संपर्क करें।