सोलन : शमलेच के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, चालक ने गंवाई जान
ewn24news choice of himachal 29 Sep,2023 5:10 am
शामती से शमलेच की तरफ जा रहा था पंकज
सोलन। जिला सोलन में शामती बाईपास पर शमलेच के समीप एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक कार खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पंकज पुत्र मनसा राम निवासी जौणाजी रोड सोलन के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार पंकज शामती से शमलेच की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह शमलेच के समीप पहुंचा तो अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।