रेखा चंदेल/घुमारवीं। नॉप्स पब्लिक स्कूल घुमारवीं के छात्र वैभव गर्ग ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पास कर ली है।
नॉप्स पब्लिक स्कूल नजदीक गांधी चौक घुमारवीं, जिला बिलासपुर की प्रधानाचार्या नीलम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पाठशाला से सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छठी के लिए ली गई जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में वैभव गर्ग पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार गांव रोपा डाकघर भगेढ़ तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर का चयन हुआ है।
इस उपलब्धि के लिए उन्होंने वैभव, उसके माता-पिता और पाठशाला के मेहनती अध्यापक-अध्यापिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए पाठशाला के अन्य विद्यार्थिओं को भी वैभव की तरह अनुशासन प्रिय और मेहनती बनने को प्रेरित किया।
वैभव का जवाहर नवोदय विद्यालय के चयनित होना जहां नॉप्स पब्लिक स्कूल के लिए गर्व की बात है वहीं उसके परिवार, गांव और इलाके के लिए एक ख़ुशी का विषय भी है। उनके अनुसार वैभव अब अपनी कक्षा छठी और उससे आगे की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा जिला बिलासपुर से पूरी करेगा। प्रधानाचार्या ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।