Breaking News

  • हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड कल जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, इतने बजे होगा जारी
  • Nops पब्लिक स्कूल घुमारवीं का 10वीं का परिणाम बेहतरीन, सभी छात्र प्रथम श्रेणी में पास
  • शिमला : MTB हिमालया साइकिल रेस का आगाज, 100 से अधिक साइकलिस्ट ले रहे भाग
  • 10वीं में झिड़ियां स्कूल का शानदार प्रदर्शन : 654 अंकों के साथ हर्षिका ने किया टॉप
  • जसूर में किसान विश्राम गृह का लोकार्पण, 1.35 करोड़ रुपये हुए हैं खर्च
  • नगरोटा बगवां : जंगली जानवरों के लिए लगाई फाही में फंसा कुत्ता
  • श्री नैना देवी जी के री में आंधी-तूफान : फर्नीचर की दुकान में गिरी आसमानी बिजली
  • विदेश में नौकरी का सुनहरा मौका : 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां होंगे इंटरव्यू
  • हिमाचल : ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित नहीं मिल रहा वेतन, सीएम की यह फरियाद
  • मझीण स्कूल में 10वीं का परिणाम बेहतरीन, 672 अंकों के साथ सानिया चौधरी प्रथम

अब कहर नहीं बरपाएगा देहर खड्ड का पानी, होगा स्थाई समाधान

ewn24 news choice of himachal 07 Nov,2024 3:59 am


    चंद्र कुमार बोले - 5 करोड़ 74 लाख रुपये का किया प्रावधान


    ऋषि महाजन/नूरपुर। कृषि व पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार बुधवार को जवाली विधानसभा क्षेत्र के कोटला में लोगों से रूबरू हुए तथा उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया तथा बाकी समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

    इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांव में आम आदमी के द्वार पहुंच कर उनकी समस्याओं का निवारण सुनिश्चित कर रही है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समान विकास तथा समाज के सभी वर्गों का समान कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

    कृषि मंत्री ने कहा कि कोटला क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में क्षेत्र की देहर खड्ड के पानी से लोगों के घरों तथा खेतों को नुकसान पहुंचता है।

    इसलिए इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए खड्ड के तटीकरण कार्य के लिए 5 करोड़ 74 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके अलावा कोटला शहर में प्रोटेक्शन वॉल, क्रेट तथा डंगों के लिए 4 करोड़ 90 लाख रुपयों का प्रावधान किया गया है,  जिसका टेंडर आवंटित कर दिया गया है और आगामी माह में कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि कोटला क्षेत्र में खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जांगल उठाऊ सिंचाई योजना के लिए 4 करोड़ 23 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है जिसके तहत रेजिंग मेन, डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली बनाने के साथ मशीनरी खरीदी जाएगी।

    उन्होंने बताया कि इस सिंचाई योजना के अंतर्गत ब्राहल खड्ड से पानी उठा कर खेतों तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा सोलधा उठाऊ सिंचाई योजना के लिए 3 करोड़ 93 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस सिंचाई योजना की रेजिंग लाइन रिपेयर कर दी गई है और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के रिपेयर का कार्य प्रगति पर है।

    गत वर्ष बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त बोह-दरीणी योजना की मरम्मत के लिए भी 88 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। चौधरी चंद्र कुमार ने बताया कि अढ़ाई किलोमीटर लंबी सियूँ से भरनोली सड़क की टारिंग के लिए 51 लाख तथा 5 किलोमीटर लंबी भटोली से भलूं सड़क की टारिंग के एक करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी। इसके साथ जवाली विधानसभा क्षेत्र में पक्के रास्तों के लिए भी 75 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि कोटला क्षेत्र को गत वर्ष बरसात से आई आपदा से बहुत नुकसान हुआ था और प्रदेश सरकार ने बेघर हुए लोगों को नया मकान बनाने के लिए 7 लाख रुपये देने के साथ भूमिहीन लोगों को मकान बनाने के लिए भूमि भी उपलब्ध करवाई है।

    इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष जतिन्द्र जीतू, किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष विवेक ठाकुर (लक्की), कांग्रेस बूथ कमेटी प्रधान सुनील पलाड़ू, तहसीलदार कुबेन्द्र, पीडब्ल्यूडी एसडीओ राजेश कुमार, बीडीओ श्याम सिंह, जल शक्ति विभाग के जेई रोहित जसवाल, विभिन्न पंचायतों के प्रधान, अन्य विभागीय अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

    हिमाचल के जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 


    हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक की तिथि तय, इस दिन होगी 



    टौणी देवी में भरे जा रहे आंगनबाड़ी के पद, 26 तक करें आवेदन  



    नौकरी चाहिए तो पहुंचें ऊना : ITI में 11 नवंबर को अप्रेंटिसशिप मेला 



    हरिपुर सीएचसी में एंबुलेंस को लेकर बड़ी अपडेट-पढ़ें खबर 



    मंडी में क्रिकेट लीग 15 नवंबर से, विजेता टीम को मिलेंगे 21 लाख रुपए



Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather