ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के जसूर कस्बे में एलिवेटेड फ्लाई ओवर ब्रिज का कार्य दो वर्ष से कछुआ चाल से चला हुआ है। इस ब्रिज का निर्माण कार्य वर्ष 2022 में शुरू हुआ था और 2024 में इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
इन सब परेशानियों को लेकर जसूर में आमजन, व्यापारी वर्ग समय-समय पर एसडीएम नूरपुर को ज्ञापन भी सौंपा चुका है तथा दिक्कतों को दूर करने के लिए सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने निर्माण कंपनी और एनएचएआई के अधिकारियों सहित पूरे कस्बे का निरीक्षण किया था इसके बावजूद कार्य में कोई खास तेजी नहीं आई है।
कंडवाल से लेकर भेडखड्ड तक धीमी गति से चले फोरलेन कार्य को लेकर नूरपुर में एसडीएम गुरसिमर सिंह ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सुरजेवाला, उपप्रबंधक तुषार सिंह, आईआरबी कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिल सिंह व निर्माण कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कार्य में किस तरह तेजी लाई जाएगी उसको लेकर चर्चा की गई।
नूरपुर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी एनएचएआई अधिकारी, निर्माण कार्य कर ही कंपनी अधिकारी तथा पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई है। इस बैठक में जो मुख्य इश्यू है उन पर चर्चा हुई है। इसमें कंडवाल जसूर स्ट्रैच मुख्य है जिसको स्पीड अप करने के लिए कहा गया है क्योंकि वहां पर आज कल कार्य लगा हुआ है।
हम चाहते हैं कि वह स्ट्रैच जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही जो जसूर से आगे का स्ट्रैच है जसूर से बाईपास तक, बाईपास से आगे तक भेडखड्ड तक उस पर अपनी लेबर फोर्स को बढ़ाएं क्योंकि यही एक समय है जब बारिश नहीं होती है।
इस समय काम रफ्तार तेज होगी तो आगे मुश्किल नहीं आएगी अभी काम की प्रोग्रेस 40 फीसदी है। एनएचआईए ने यह जानकारी दी है। इसके साथ ही जसूर फ्लाई ओवर ब्रिज पर लेबर बढ़ाने को कहा गया ताकि काम जल्दी हो सके।
व्यापारियों का कहना है कि फोरलेन कार्य दो साल से इतनी धीमी गति से चल रहा है। इसका असर उनके व्यापार पर भी पड़ रहा है। काम की वजह से रोड में काफी धूल-मिट्टी है जिससे ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है और व्यापारियों के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है।