ऋषि महाजन/नूरपुर। जिला पुलिस नूरपुर के तहत सभी इलाकों में रह रहे प्रवासियों को जल्द से जल्द पुलिस वेरिफिकेशन करवाना होगा।
डीएसपी विशाल वर्मा ने निर्देश जारी किए हैं कि जो भी प्रवासी बिना पंजीकरण यहां रह रहे हैं या काम कर रहे हैं वे जल्द से जल्द पुलिस थाने में पहुंचे और वेरिफिकेशन करवाएं।
इसी के साथ सभी ठेकेदार भी सुनिश्चित करे कि क्षेत्र में चाहे घरेलू कार्य के लिए बाहर से आने वाले मजदूर हों या दुकानों और निर्माण कार्य के लिए घाटी पहुंचने वाले मजदूर, उनका नजदीक के थानों में पंजीकरण जरूर करवाएं।
प्रवासी समय रहते पंजीकरण फार्म, मजदूर के तीन पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र की दो फोटो कॉपी के साथ जमा करवाएं। बिना पंजीकरण क्षेत्र में रह रहे प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि 2024 में अब तक नूरपुर सब डिवीजन में 522 लोगों का पंजीकरण किया गया है। 2025 में अब तक 158 लोगों का नाम दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के घर या किराए के मकान में कोई बाहर से आया व्यक्ति रह रहा है, तो उसकी जानकारी पुलिस को दें और उसका आधार कार्ड लेकर नाम पंजीकृत कराएं।
इसी के साथ पुलिस ने कुछ जगह पर स्वयं जाकर भी बाहर से आकर रह रहे लोगों की वेरिफिकेशन की जिसमें पाया गया कि कुछ लोग बिना पंजीकरण के रह रहे हैं। पुलिस ने मौके पर ही इन लोगों ने कागज लिए और उनका पंजीकरण करवाया गया।