ऋषि महाजन/नूरपुर। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में जसूर बाजार गुरुवार 24 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा।
व्यापार मंडल जसूर के कार्यकारी महासचिव ने सभी दुकानदारों और व्यापारियों से अपील की है कि वे इस बंद में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी भाई अपनी-अपनी दुकानें तय समय तक बंद रखें। यह बंद आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए रखा गया है।