मझीण। राजकीय आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण में 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा है। इससे विद्यालय में खूशी का माहौल है।
मझीण स्कूल की छात्रा सानिया चौधरी ने दसवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम में 700 में से 672 अंक हासिल कर विद्यालय स्तर पर पहला स्थान हासिल किया, जबकि सरगम राणा ने 700 में से 645 अंक लेकर दूसरा व पारस चौधरी ने 700 में से 639 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
बेहतरीन अंकों के साथ विद्यालय स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल करने पर स्कूल प्रधानाचार्य श्री सुरेश ठाकुर ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी है साथ ही आगामी भविष्य में ओर बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।
शुक्रवार को प्रातः कालीन सभा में विद्यालय स्तर पर सभी टॉपर स्टूडेंटस को सम्मानित किया गया। सभी अध्यापकों ने इन मेधावी विद्यार्थियों की खूब हौंसलाअफजाई की।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि एक ओर जहां प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 79.80 प्रतिशत रहा, वहीं हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अध्यापकों, अभिभावकों व वर्ष भर खूब मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को जाता है। उन्होंने कहा कि वर्ष भर अध्यापकों ने विद्यार्थियों को पूरी मेहनत से शिक्षित किया, जिसका परिणाम आज अच्छे परीक्षा परिणाम के रूप में सामने आया हैं।
बता दें कि मझीण स्कूल के 58 विद्यार्थियों ने 10वीं की वार्षिक परीक्षा दी थी, जिसमें 55 विद्यार्थी पास हुए हैं। इस मौके पर विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।