ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता दीपक भारद्वाज को भारत सरकार के रेल मंत्रालय (उत्तरी रेलवे) के रेलवे बोर्ड-जेडआरयूसीसी के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। उनका नामांकन रेल मंत्रालय द्वारा ''विशेष रुचि'' की श्रेणी में आता है।
इससे पहले दीपक भारद्वाज दिल्ली और अंबाला के लिए डीआरयूसीसी के सदस्य भी रहे हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान प्रभावी योगदान दिया हैl इस मामले मे उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय के भीतर अपनी नई भूमिका में इसे सार्थक करने का प्रयास करेंगे।
भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत रेलवे बोर्ड - जेडआरयूसीसी (ZRUCC) भारतीय रेलवे प्रणाली के संचालन, नीतियों और सुधारों की देखरेख और प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
जेडआरयूसीसी विशेष रूप से क्षेत्रीय मुद्दों, यात्री कल्याण और भारतीय रेलवे के विकास को बढ़ावा देने वाली रणनीतिक पहलों पर ध्यान केंद्रित करता है।
दीपक भारद्वाज ने यह भी कहा कि इस नियुक्ति के साथ उन्हें और अधिक जिम्मेदारी मिल गई है और अब वह अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे तथा यात्रियों और बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों को भी नियमित आधार पर उठाएंगे। गौरतलब है कि दीपक भारद्वाज हिमाचल प्रदेश के नूरपुर कस्बे के लम्बी गली के निवासी हैं।