कांगड़ा में शिमला जिला निवासी से 300 बोतल अवैध शराब और बीयर बरामद
ewn24news choice of himachal 05 Oct,2023 4:05 am
जमानाबाद के पास पुलिस को मिली सफलता
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा में जुब्बल शिमला निवासी से अवैध शराब और बीयर पकड़ी है। पुलिस थाना कांगड़ा में एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वाहन को भी कब्जे में लिया है।
बता दें कि पुलिस टीम ने जमानाबाद के पास सुनील कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी कुड्डू तहसील जुब्बल जिला शिमला से यह अवैध देसी और अंग्रेजी शराब व बीयर पकड़ी है। पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 120 बोतल, वीआरवी संतरा के 60 बोतल बरामद की है। बीयर की भी 120 बोतल पकड़ी हैं।