कुफरी: रोजी रोटी के लिए जोखिम में जान, सड़कों पर सफर हुआ खतरनाक
ewn24news choice of himachal 19 Jan,2023 1:57 pm
कुफरी में पर्यटकों की भीड़, पर स्थानीय लोग परेशान
शिमला। मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। आसपास की दर्जनों पंचायतों के सैकड़ों लोग यहां प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन कारोबार से जुड़े हैं। हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद कुफरी में पर्यटकों की भीड़ लगी है। वहीं, आसपास के क्षेत्र से कारोबारी हर रोज फिसलन भरी सड़कों से जान जोखिम में डालकर अपनी रोजी-रोटी के लिए कुफरी पहुंच रहे हैं।
कुफरी के आसपास के सभी गांव व पंचायतों तक संपर्क सड़कों में बर्फ के जमने से खतरनाक फिसलन बनी हुई है। इन सड़कों से पीडब्ल्यूडी द्वारा अभी तक बर्फ नहीं हटाई गई है और जहां बर्फ हटी भी है, वहां भी पानी के जमने से फिसलन बनी हुई है। ऐसे क्षेत्रों में मिट्टी या रेत डालने का काम भी नहीं किया गया है। लोगों का कहना है कि अभी इस मौसम की हल्की बर्फबारी भी हुई है, जिसमें सड़कों के यह हाल हैं। आने वाले समय में तो भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी हुई है, तब क्या होगा।
लोगों का कहना है कि कुफरी शिमला का एक मुख्य पर्यटक स्थल है। जहां आसपास की दर्जनों पंचायतों से लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए हर रोज पहुंचते हैं। ऐसे में बर्फबारी के बाद सड़कों में प्रचलन बढ़ने के कारण यह लोग हर रोज अपनी जान जोखिम में डालते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा संपर्क सड़कों से बर्फ नहीं हटाई गई है, इसलिए यह बर्फ सड़कों में चिपक कर फिसलन बनी है। ठंडा क्षेत्र होने के कारण यहां सड़कों में हमेशा फिसलन रहती है। ऐसे में विभाग द्वारा मिट्टी या रेत डालने का कार्य किया जाता था, जो इस बार नहीं हुआ है।