तरनदीप सिंह/मंडी। मंडी कॉलेज में खराब परीक्षा परिणाम से छात्र खासे नाराज हैं। इसके विरोध में मंगलवार को छात्रों ने कॉलेज परिसर से एक विरोध रैली निकलकर प्रबंधन का घेराव किया था।
छात्रों का आरोप है कि उन्हें बिना वजह फेल किया गया है, जिसको लेकर उनके पेपरों की दोबारा जांच होनी चाहिए। कॉलेज छात्रों की मानें तो हाल ही में निकले बीकॉम की परीक्षा परिणाम ढाई सौ छात्रों में से महज 15 ही पास हुए हैं।
अन्य सभी छात्रों को फेल कर दिया है, जबकि उन्होंने पूरा पेपर किया था। इसके अलावा अन्य विभागों के परिणामों का भी यही हाल है। इसको लेकर उन्होंने दोबारा पेपरों की जांच की मांग की है।
छात्रों ने साफ कहा है कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता तो फिर यह विरोध प्रदर्शन और उग्र होगा। वहीं, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की उपकुलपति डॉ. अनुपमा सिंह ने छात्रों को 10 अक्टूबर तक का समय दिया है।