कांगड़ा : पुलिस को आता देख भागे, एक धरा, एक फरार- कार से तेंदुए की खाल बरामद
ewn24news choice of himachal 23 Dec,2023 10:28 pm
स्टेट सीआईडी पुलिस स्टेशन भराड़ी शिमला में मामला दर्ज
शिमला। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक कार से तेंदुए की खाल बरामद की है। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और एक फरार है। मामला स्टेट सीआईडी पुलिस स्टेशन भराड़ी शिमला में दर्ज है। मामले को लेकर गुप्त सूचना मिली थी।
गुप्त सूचना के आधार पर एसएचओ भराड़ी अपनी टीम व वाइल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो इंस्पेक्टर अर्नव वसु कांगड़ा जिला के मटौर पहुंचे। वहां पर एक सिल्वर रंग की मारूति 800 (HP37A-8371) पाई गई। दो व्यक्ति पिछली सीट पर बैठे थे। पुलिस टीम जब नजदीक पहुंची तो कार मालिक बलबीर सिंह जंगल की तरफ भाग गया।
अन्य व्यक्ति विक्रण उर्फ लक्की को पुलिस टीम ने पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर कार से एक तेंदुए की खाल बरामद हुई। पुलिस ने विक्रण उर्फ लक्की गांव घुरक्कड़ी नजदीक मटौर तहसील कांगड़ा पुलिस स्टेशन कांगड़ा को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।
जांच में आरोपी ने बताया कि वह धर्मशाला जेल में मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। इसके अलावा 17 अन्य मामले विभिन्न धाराओं के उसके खिलाफ दर्ज हैं।
पुलिस टीम ने फरार आरोपी बलबीर सिंह निवासी ठाकुरद्वारा तहसील पालमपुर कांगड़ा के घर में भी दबिश दी। सर्च के दौरान आरोपी के घर से 0859 ग्राम Pengulins Scalis और 3 लेग होल्ड ट्रिप बरामद किए हैं। फरार आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news