ICC World Cup 2023 : सेमीफाइनल में एंट्री के करीब भारतीय टीम, एक और जीत की दरकार
ewn24news choice of himachal 23 Oct,2023 3:09 pm
पांच मैच जीतकर अंक तालिका में नंबर वन
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में पांच मैच जीतने के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की कितनी उम्मीद है, आपको बताते हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के पहले पांचों मैच जीत लिए हैं। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश व न्यूजीलैंड को मात दी है। अब टीम ने चार मैच और खेलने हैं। भारतीय टीम ने इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड से मैच खेलने हैं।
भारतीय टीम ने अपना अगला और छठा मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। मैच लखनऊ में खेला जाएगा। 7वां मैच भारतीय टीम 2 नवंबर को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। 8वां मैच भारत का साउथ अफ्रीका के साथ 5 नवंबर और 9वां मैच नीदरलैंड के साथ 12 नवंबर को होगा।
ICC World Cup 2023 में अभी भारतीय टीम पांच मैच जीतकर 10 अंक के साथ अंक तालिका में नंबर वन पर काबिज है। अगले मैच में अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो तो उसके 12 अंक हो जाएंगे। यह मैच जीतने से ही टीम सेमीफाइनल में लगभग अपना स्थान पक्का कर लेगी। इसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका को भी हरा देती है तो टीम के 14 अंक हो जाएंगे।
14 अंक के साथ भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है। इसके बाद अगले दो मैच मात्र औपचारिकता ही रहेंगे। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल की दौड़ में दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड को बचे चार में से 2 या 3 मैच जीतने होंगे।
साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने चार -चार मैच खेले हैं। इन टीमों ने पांच-पांच मैच और खेलने हैं। साउथ अफ्रीका तीन मैच जीतकर 6 अंक के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया दो मैच जीतकर 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान के भी चार अंक हैं, लेकिन रन रेट ऑस्ट्रेलिया से कम है। बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के 2-2 अंक हैं।
पाकिस्तान की टीम आज अफगानिस्तान के साथ मैच खेल रही है। पाकिस्तान अगर इस मैच में हारता है तो वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा। पाकिस्तान को आपने पांचों मैच जीतने होंगे।
ICC World Cup 2023 अंक तालिका में साउथ अफ्रीकी टीम तीसरे नंबर पर काबिज है। उसने 4 में से 3 मैच जीते हैं। चौथे नंबर पर 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने अपने 4 में से 2 मैच जीते और 2 हारे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो अपने अगले सभी मैच जीतने होंगे। वहीं, साउथ अफ्रीका को भी पांच में से कम से कम तीन मैच जीतने होंगे। 6 मैच जीतने वाली टीम को नेट रन रेट और बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। 7 मैच वाली टीम सीधे सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी।