Breaking : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हादसा - हिमाचल के दो जवान शहीद
ewn24news choice of himachal 11 Jan,2023 2:13 pm
एक जम्मू कश्मीर का जवान भी हुआ शहीद
कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से दुखद खबर सामने आई है। माछिल सेक्टर में एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं। इन जवानों में एक जम्मू तथा दो हिमाचल प्रदेश के हैं। भारतीय सेना ने बुधवार को इस हादसे की जानकारी दी है। तीनों जवान फिसलकर गहरी खाई में गिर गए थे।
ये हादसा उस वक्त हुआ जब जवान एलओसी के पास गश्त कर रहे थे। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि जेसीओ और दो अन्य रैंक के जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त पर थे, तभी इनका वाहन खाई में गिर गए।
श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट कर कहा, "एक नियमित ऑपरेशंस टास्क के दौरान एक जेसीओ और दो ओआर का दल गहरी खाई में गिर गया। रास्ते पर बर्फ गिरी हुई थी।" सेना ने बताया कि तीनों जवानों का शव बरामद कर लिया गया है।
शहीद जवानों में हवलदार अमरीक सिंह (39) निवासी ग्राम मंडवारा, पोस्ट मारवाड़ी, तहसील घनारी, जिला ऊना व अमित शर्मा (23) ग्राम तलसी खुर्द, पोस्ट किर्विन, तहसील हमीरपुर, जिला हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) और नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार (43) निवासी ग्राम मजुआ उत्तमी, पोस्ट रायका, तहसील, बिश्नाह जिला जम्मू (जम्मू-कश्मीर) शामिल हैं।
ये तीनों 14 डोगरा रेजिमेंट के जवान थे । 39 वर्षीय हवलदार अमरीक सिंह 2001 में सेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और 11 साल का बेटा है। वहीं, सिपाही अमित शर्मा 2019 में सेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में उनके माता-पिता हैं।