HPPSC : अगस्त में होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट और प्रारंभिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी
ewn24news choice of himachal 20 Jul,2023 3:46 pm
27 अगस्त को होगी एचएएस प्रारंभिक परीक्षा
शिमला।हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने अगस्त में आयोजित होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट और प्रारंभिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। HPPSC के जारी शेड्यूल के अनुसार एचपीएफ एंडएएस (HPF&AS
1st Supplementary) परीक्षा 7, 8, और 9 अगस्त को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होगी। असिस्टेंट इंजीनियर सिविल जल शक्ति विभाग और मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) की परीक्षा 20 अगस्त को सुबह 10 बजे से 12 और दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
आचार्य ज्योतिष (संस्कृत कॉलेज कैडर) की परीक्षा 23 अगस्त को सुबह 11 बजे से एक बजे तक आयोजित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 27 अगस्त को होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 और दोपहर दो बजे से 4 बजे तक ली जाएगी।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) के टेलीफोन नंबर 0177-2629738, 2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी आयोग (HPPSC) की अतिरिक्त सचिव सुषमा वत्स ने दी है।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/07/Press-Note-post-Computersbe1998e2-4318-46bf-848d-c798a492c70e.pdf" title="Press Note post Computersbe1998e2-4318-46bf-848d-c798a492c70e"]