HPPSC ने मैनेजर मार्केटिंग के पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट निकाला
ewn24news choice of himachal 28 Mar,2023 10:12 pm
19 मई 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने मैनेजर मार्केटिंग के पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें एक अभ्यर्थी की नियुक्ति की सिफारिश की गई है।
बता दें कि यह पद पशुपालन विभाग के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (HP State Cooperative Milk Producers’ Federation Limited) में भरे जाना है। पद भरने के लिए 19 मई 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। 12 अक्टूबर 2022 को सीबीटी हुआ था। 10 मार्च 2023 को रिजल्ट घोषित किया गया था। इसमें 6 अभ्यर्थियों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए चुना गया था।
पर्सनैलिटी टेस्ट 28 मार्च 2023 को आयोजित किया गया था। आज ही इसका रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।