HPBose 12Th Result : ओवरऑल रैंकिंग में साइंस के छात्रों का दबदबा, 31 ने मारी बाजी
ewn24news choice of himachal 29 Apr,2024 4:48 pm
सरकारी स्कूलों 10 छात्रों ने बनाई जगह
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड ने इस बार ओवरऑल रैंकिंग जारी की है। ओवरऑल रैंकिंग में 41 छात्र पहले 10 स्थानों पर रहे हैं। इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं।
ओवरऑल रैंकिंग में कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान 98.80 फीसदी अंक लेकर टॉपर रही हैं। कामाक्षी शर्मा भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ कांगड़ा और छाया चौहान स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा कुल्लू की छात्रा है।
दूसरी नंबर पर श्रुति शर्मा एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा है। तीसरे नंबर पर एंजल मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं बिलासपुर और पियूष ठाकुर हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर हमीरपुर रहे हैं। ये सभी विज्ञान संकाय के छात्र हैं।
ओवरऑल रैंकिंग में पहले स्थान पर 2, दूसरे पर एक, तीसरे पर 2, चौथे पर 4 और पांचवें पर दो छात्र रहे हैं। 6वें नंबर पर 4, 7वें पर 5, 8वें पर 6, 9वें पर 8 और 10वें पर 7 छात्र रहे हैं। इसमें सबसे अधिक 31 छात्र साइंस, 6 आर्ट्स और 4 कॉमर्स संकाय के हैं।
ओवरऑल रैंकिंग में निजी स्कूलों का दबदबा रहा है। 31 निजी स्कूलों के छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई है। साथ ही 10 सरकारी स्कूलों के छात्र जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
सरकारी स्कूलों की बात करें तो ओवरऑल रैंकिंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर, राजकीय एसएम स्कूल इंदौरा कांगड़ा, ब्वॉयज स्कूल चंबा, गर्ल्स स्कूल नादौन, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारकपुर, एएनएस वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढेरा राजपूतां ऊना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनाही हमीरपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिल्लाघ्राट और राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घणाहट्टी के छात्रों ने बाजी मारी है।
गर्ल्स स्कूल नादौन के दो छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई है। इसमें 7 छात्राएं और 3 छात्र हैं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर की छात्रा शैव्या चौथे , राजकीय एसएम स्कूल इंदौरा कांगड़ा गुरप्रीत कौर 6वें, ब्वॉयज स्कूल चंबा के गीतांश शर्मा सातवें, गर्ल्स स्कूल नादौन की शालिनी 8वें, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारकपुर ऊना के कार्तिक शर्मा 8वें , एएनएस वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढेरा राजपूतां ऊना की कोमल 8वें, गर्ल्स स्कूल नादौन की वंशिता 9वें, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनाही हमीरपुर की तनू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिल्लाघ्राट की चिंतन, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घणाहट्टी की भावना 10वें स्थान पर रही हैं।