बड़ा फेरबदल: हिमाचल में 13 IAS और 9 HAS बदले- पढ़ें लिस्ट
ewn24news choice of himachal 15 Jan,2023 7:14 pm
एसी टू डीसी ऊना गुरसिमर सिंह अब एसडीएम नूरपुर होंगे
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने रविवार के दिन 13 आईएएस (IAS) और 9 एचएएस (HAS) को इधर-उधर किया। साथ ही चार एचएएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। आईएएस में एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल को एडीसी कांगड़ा लगाया गया है। एसडीएम ऊना निधि पटेल एडीसी बिलासपुर होंगी।
एसडीएम नालागढ़ महिंद्र पाल गुज्जर को एडीसी मंडी लगाया गया है। एसीटूडीसी मंडी दिव्यांशु सिंगल अब एसडीएम नालागढ़ होंगे। एसीटूडीसी कांगड़ा ओमकांत ठाकुर को एसडीएम करसोग के पद पर बदला है। एसीटूडीसी शिमला अभिषेक कुमार गर्ग एसडीएम बिलासपुर का दायित्व संभालेंगे। एसीटूडीसी ऊना गुरसिमर सिंह अब एसडीएम नूरपुर होंगे।
डिवीजनल कमिश्नर शिमला प्रियतु मंडल सचिव (ग्रामीण विकास और पंचायती राज) होंगे। एमसी धर्मशाला के कमिश्नर प्रदीप कुमार ठाकुर को निदेशक एससी ओबीसी और अल्पसंख्यकों का सशक्तिकरण होंगे। एडीसी बिलासपुर अनुराग चंद्र को एमसी धर्मशाला के कमिश्नर का दायित्व सौंपा है। एडीसी ऊना डॉ. अमित कुमार पावर कॉरपोरेशन के निदेशक पर्सनल और फाइनेंस होंगे। एडीसी मंडी जतिन लाल को एमडी कौशल विकास निगम शिमला लगाया गया है। एडीसी कांगड़ा गंधर्व राठौर अब बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा डिवीजन होंगे।
एचएएस अधिकारियों में सचिव राज्य परिवहन अथॉरिटी कम एडिशनल कमिश्नर ट्रांसपोर्ट घनश्याम चंद को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा लगाया गया है। स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान विरेंद्र शर्मा सचिव स्टेट फूड कमिशन होंगे। एसडीएम जोगिंद्रनगर मंडी डॉ. (मेजर सेवानिवृत्त) विशाल शर्मा को एडिशनल डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च लगाया गया है।
एसडीएम पांवटा साहिब सिरमौर विवेक महाजन अब एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एचआरटीसी होंगे। एसडीएम नूरपुर कांगड़ा अनिल कुमार भारद्वाज को असिस्टेंट कमिश्नर (प्रोटोकॉल) परवाणू सोलन लगाया गया है। एसडीएम बिलासपुर रमेश्वर दास को सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की सोलन के पद पर तैनाती है। ज्वाइंट कमिश्नर एमसी मंडी कृष्ण कुमार शर्मा एसडीएम जोगिंद्रनगर होंगे।
एसडीएम जयसिंहपुर कांगड़ा अपराजिता चंदेल को एसडीएम नादौन के पद पर तैनाती दी है। एसडीएम काजा लाहौल स्पीति गुंजीत सिंह चीमा अब एसडीएम पांवटा साहिब होंगे।