हिमाचल भाजपा ने गारंटियों पर घेरी कांग्रेस तो मंत्री ने मोदी सरकार को लपेटा
ewn24news choice of himachal 26 Oct,2023 1:22 pm
जगत नेगी बोले-भाजपा के पास नहीं कोई मुद्दा
शिमला। हिमाचल सरकार चरणबद्ध तरीके से अपनी दस गारंटी को पूरा करेगी। ओपीएस (OPS) की पहली गारंटी को सरकार ने पूरा कर दिया है। जहां तक महिलाओं को 1500 पेंशन देने की गारंटी है, उसको लेकर भी सरकार ने चरणबद्ध तरीके से महिलाओं को पेंशन देनी शुरू कर दी है।
लाहौल स्पीति की महिलाओं को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पेंशन देने का ऐलान कर दिया है। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए बार-बार गारंटी का रोना रो रही है। केंद्र में मोदी सरकार को बने हुए 10 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन जो वादे भाजपा ने जनता से किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया गया है। यह बात राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कही।
सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी गारंटियों से मुकर नहीं रही है और सभी गारंटी को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। सरकार प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने में लगी है, जिस वजह से विकास कार्य थोड़े प्रभावित हुए हैं।