विधानसभा में मुहैया करवाई जानकारी
शिमला। हिमाचल में भेड़ की ऊन भंडारण मामले में ऊंट के मुंह में जीरे वाली बात है। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज के सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने जानकारी मुहैया करवाई है कि हिमाचल में प्रतिवर्ष 1,400 मीट्रिक टन से 1,500 मीट्रिक टन भेड़ की ऊन का उत्पादन होता है। वर्ष 2018-19 में 1,460.335 मीट्रिक टन, 2019-20 में 1,516.442 मीट्रिक टन, 2020-21 में 1,482 मीट्रिक टन और 2021-22 में 1,432.852 मीट्रिक टन ऊन का उत्पादन हुआ है।