हिमाचल मौसम अपडेट: इन सात जिलों में कोहरा, शीत लहर और पाला करेगा तंग
ewn24news choice of himachal 14 Jan,2023 4:51 pm
मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया है येलो अलर्ट
शिमला। हिमाचल में अब 18 जनवरी से मौसम बिगड़ने की संभावना है। 18 जनवरी को मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की आज की अपडेट के अनुसार 19 और 20 जनवरी को भी कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मैदानी क्षेत्रों में आज से 18 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा जिले के सिहुंता, चुवाड़ी और चंबा व सोलन और सिरमौर जिला के अधिकतर क्षेत्रों व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू व मंडी के ऊपरी क्षेत्रों में 15, 16 और 17 जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है।
वहीं, सात जिलों के लिए 15, 16 और 17 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और मंडी जिलों में एक-दो स्थानों पर 15, 16 और 17 जनवरी को घना कोहरा रहने का अनुमान है। हमीरपुर, ऊना, सिरमौर और बिलासपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर 15 और 16 जनवरी को शीत लहर की संभावना है। साथ ही ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और मंडी जिलों में एक-दो स्थानों पर पाला पड़ने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटे में कोठी में 40, मनाली में 23, नारकंडा में 16, शिलारू में 14, चौपाल में 13, कुफरी में 12, भरमौर में 10, सांगला में 9, शिमला में 6, जुब्बल, निचार में 5-5 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की है। भुंतर में 21, पच्छाद, झंडुता, सोलन में 20-20, जोगिंद्रनगर और नाहन में 19-19, सुन्नी, सुंदरनगर में 17, राजगढ़ व मंडी में 16-16, भराड़ी और टिंडर में 14-14 मिलीमीटर बारिश हुई है। हिमाचल में औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य रहे हैं।