Himachal Budget Session : महिलाओं को बार-बार मायके जाने की नहीं जरूरत
ewn24news choice of himachal 15 Feb,2024 2:14 pm
e-District Portal के माध्यम से जारी किए जा रहे प्रमाण पत्र
शिमला। हिमाचल सरकार e-District Portal के माध्यम से सभी प्रकार के प्रमाण-पत्र जारी कर रही है, जिस कारण ओबीसी (OBC) और एससी (SC) प्रमाण-पत्र बनाने के लिए महिलाओं को बार-बार मायके जाने की आवश्यकता नहीं है। यह जानकारी राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान (Himachal Budget Session) ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन के सवाल के जवाब में दी है।
संजय रतन ने सवाल पूछा था कि ओबीसी और एससी प्रमाण-पत्र बनाने के लिए महिलाओं को बार-बार उनके मायके जाना पड़ता है। यदि हां, तो क्या सरकार विवाह उपरांत संबंधित राजस्व कार्यालय से प्रमाण-पत्र जारी करने का विचार रखती है।
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान (Himachal Budget Session) के दौरान सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा के सवाल से जवाव में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने जानकारी दी है कि गत वर्ष बरसात के कारण प्रदेश में कुल 9905.77 करोड़ का नुकसान हुआ है।
प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्ष बरसात के कारण हुए नुकसान की भरपाई हेतु 1254.22 करोड़ रुपये विभिन्न जिलों व विभागों को जारी किए गए हैं, जिसमें से प्रभावित लोगों को मुआवजे के तौर पर 483.16 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा इस आपदा हेतु अभी तक कोई भी विशेष पैकेज प्रदान नहीं किया गया है।
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान (Himachal Budget Session) के दौरान बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी के सवाल के जवाब में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने जानकारी मुहैया करवाई है कि गत तीन वर्ष में प्रदेश में कोई भी नई ग्राम पंचायत गठित नहीं हुई है।
2020 में 412 नई पंचायतें गठित हुई हैं, जिनमें से 46 पंचायतों के नए भवन की धरातल मंजिल बन कर तैयार हो गई है।
सरकार द्वारा इन नवनिर्मित पंचायतों के भवनों के निर्माण के लिए तैयार आरेखण 23 मार्च 2021 और 2 जुलाई 2021 के निर्देशानुसार 83.89 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान था, लेकिन अब 29 अगस्त 2023 से संशोधित आरेखण अनुसार 114.90 लाख रुपये का बजट उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
इन नवगठित 412 ग्राम पंचायतों में पंचायत चौकीदार की श्रेणी के पद सृजित न होने के कारण किसी भी पंचायत में पंचायत चौकीदार नियुक्त नहीं किए गए हैं। इन ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत चौकीदार के पदों को भरने संबंधी प्रस्तावना वर्तमान में प्रकियाधीन है।