हिमाचल: आईजी पुलिस आनंद प्रताप सिंह बनाए एडीजी, यहां मिली तैनाती
ewn24news choice of himachal 31 Dec,2022 1:54 am
नई दिल्ली में सलाहकार (सुरक्षा) के पद पर तैनाती
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने नए साल से पहले एक आईपीएस को पदोन्नति का तोहफा दिया है। स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश के आधार पर राज्यपाल ने इंस्पेक्टर जनरल (IG) ऑफ पुलिस , कम्युनिकेशन और टेक्निकल सर्विस आनंद प्रताप सिंह को एडीजी पुलिस (Addl. Director General Of Police) रैंक पर पदोन्नति दी है। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इसके साथ ही आनंद प्रताप सिंह को नई दिल्ली में हिमाचल सरकार का सलाहकार (सुरक्षा) (Advisor Security) लगाया गया है। इसके अलावा एडीजी जेल और करेक्शनल सर्विसेस और एडीजी एंड कमांडेंट जनरल होम गार्ड, सिविल डिफेंस और फायर सर्विसेस का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। आनंद प्रताप सिंह 1997 बैच के आईपीएस हैं।