हिमाचल : राज्यपाल शिव प्रताप के हृदय की एक धमनी में ब्लॉकेज, डला स्टंट
ewn24news choice of himachal 27 Feb,2023 6:26 pm
कैलाश अस्पताल नोएडा में किया गया है भर्ती
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की तबीयत को लेकर नई अपडेट सामने आई है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की ऑफिशियल ट्विटर आईडी पर उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि कैलाश अस्पताल, नोएडा में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पता चला कि राज्यपाल के हृदय की एक धमनी में ब्लॉकेज है। इसके बाद परीक्षण किया गया और ‘स्टंट’ डाल कर उनका उपचार करवाया किया गया। राज्यपाल की हालत स्थिर है औऱ उन्होंने अपनी सभी शुभचिंतकों का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।
इसके साथ ही राज्यपाल ने ‘स्टंट’ की लागत को कम किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया है। राज्यपाल ने कहा कि उनके उपचार में भी कुल लागत 1 लाख रुपए से कम आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले से आम नागरिकों को काफी राहत मिल रही है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की तबीयत बिगड़ने के चलते उनको नोएडा के सेक्टर-27 कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार देर रात सीने में तेज दर्ज की शिकायत के बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को अस्पताल ले जाया गया। वहां पर सीसीयू वार्ड के बेड नंबर एक पर उनका इलाज किया गया। दरअसल, रविवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने अपनी धर्म पत्नी जानकी शुक्ला के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके कुछ देर बाद उनके सीने में दर्द उठा जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
गौर हो कि बीती 18 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर शपथ लेने के बाद शिव प्रताप शुक्ला अपने पहले दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान रविवार को ही राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राजधानी में कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। राज्यपाल ने दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह से भी मुलाकात की, साथ ही राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला ने देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी मौजूद रहीं।