हिमाचल क्रिप्टो करेंसी स्कैम : एक्शन में SIT, दो लोग गुजरात से गिरफ्तार
ewn24news choice of himachal 04 Oct,2023 4:56 am
पुलिस थाना पालमपुर में दर्ज है मामला
शिमला। हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मामला उठने के बाद क्रिप्टो करेंसी स्कैम मामले की जांच तेज हो गई है। लोग मामले की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंच रहे हैं। अब तक 55 से अधिक शिकायतें पुलिस के पास पहुंच चुकी हैं।
कांगड़ा जिला के पालमपुर पुलिस थाने में दर्ज मामले में एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली है। एसआईटी ने हिमाचल के मंडी के सुखदेव और हेमराज ठाकुर को गुजरात से दबोचा है। मुख्य आरोपी सुभाष शर्मा की तलाश जारी है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को हिमाचल लाया जाएगा।
इस मामले में 18 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। क्रिप्टो करेंसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की वित्तीय जांच भी होगी। क्रिप्टो करेंसी स्कैम के वर्ष 2018-19 से चल रहा था। मामले में और गिरफ्तारियां भी होंगी।
हिमाचल में क्रिप्टो करंसी स्कैम का मामले हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में उठा था। सरकार ने मामले की जांच को एसआईटी गठित करने का ऐलान किया था। एसआईटी डीआईजी नॉर्थन जोन अभिषेक दुल्लर की अगुवाई में गठित की गई है।
सरकार के फैसले के बाद एसआईटी गठित की गई। एसआईटी मामले की जांच में जुटी है। माना जा रहा है कि हिमाचल में यह सबसे बड़ा स्कैम हो सकता है। एसआईटी के हाथ कई लोगों के गिरेबान तक पहुंच सकते हैं।