10 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित की थी परीक्षा
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सात विषयों की टैट परीक्षा की अस्थाई उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है। बोर्ड ने वेबसाइट पर उत्तर कुंजी अपलोड कर दी है।
टैट से संबंधित उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में यदि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्ति प्रमाणित तथ्यों सहित 9 जनवरी तक अनुभाग अधिकारी पेपर निर्धारण शाखा को मेल आईडी hpbosesopapersetting.43@gmail.com पर मेल द्वारा भेज सकते हैं।
अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दस्ती तौर पर भी कार्य दिवस में बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। 9 जनवरी के बाद उत्तर कुंजी से संबंधित किसी भी मौखिक या लिखित आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। डाक के माध्यम से आपत्ति को दर्ज करवाने वाले अभ्यर्थी 9 जनवरी सायं पांच बजे तक डाक का पहुंचना सुनिश्चित करें।
प्रमाणीकृत तथ्यों रहित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। 9 जनवरी तक प्राप्त सभी आपत्तियों को विषय विशेषज्ञों के समक्ष समीक्षा के लिए रखा जाएगा और उनके द्वारा दी गई संस्तुति के अनुसार अंतिम उत्तर कुंजी तैयार कर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 01892-242134 पर संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि शास्त्री टैट 10 दिसंबर, टीजीटी आर्ट्स और मेडिकल टैट 11 दिसंबर, टीजीटी नॉन मेडिकल और एलटी 12 दिसंबर और पंजाबी व उर्दू 25 दिसंबर को आयोजित किया गया था।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/01/Atrs.pdf"] [pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/01/LT.pdf"] [pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/01/medical.pdf"] [pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/01/Non-Medical.pdf" title="Non Medical"] [pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/01/punjabi.pdf"] [pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/01/Shastari.pdf"] [pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/01/urdu.pdf"]
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">