प्रचंड गर्मी : हिमाचल में इन समर क्लोजिंग स्कूलों का बदला समय, निर्देश जारी
ewn24news choice of himachal 20 May,2024 3:30 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में प्रचंड गर्मी के चलते समर क्लोजिंग स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है।
कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन जिला के बीबीएन और सिरमौर जिला के पांवटा साहिब व नाहन आदि इलाकों में स्कूल सुबह 7.30 बजे लगेंगे व एक बजे छुट्टी होगी।
इस बाबत उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर अमरजीत के शर्मा ने सभी डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश जारी कर दिए हैं।
गौर हो कि पूरे उत्तर भारत के साथ हिमाचल प्रदेश में इन दिनों प्रचंड गर्मी अपना कहर बरपा रही है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में पारा 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है और पहाड़ी इलाकों में भी चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं।
कुछ इलाकों में दो दिन से लू चल रही और सप्ताह भर हीट वेव जारी रहने का मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। हालात बिगड़ते देख शिक्षा विभाग ने समर क्लोजिंग स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं।
शिक्षा निदेशक अमर जीत शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बीते दो तीनों दिनों से प्रचंड गर्मी पड़ रही है और आने वाले दिनों में भी लू चलने का अलर्ट है।
इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने समर क्लोजिंग स्कूलों की समय सारणी में बदलाव करते हुए स्कूलों को सुबह 7:30 बजे से 1 बजे तक खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इसके अलावा बच्चों को पानी पीने के लिए पांच पांच मिनट के दो स्पेशल ब्रेक देने के सभी जिला डिप्टी निदेशक को आदेश दे दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर किसी जिला के डीसी या संबंधित एसडीएम ने इसको लेकर पहले से ही आदेश जारी कर दिए हैं या कोई निर्णय ले लिया है तो यह आदेश उन क्षेत्रों में लागू नहीं होंगे।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार फिलहाल प्रदेश में बारिश के हालात बनते नज़र नहीं आ रहे हैं, लिहाज़ा पहाड़ों में अभी तपिश और बढ़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते कल इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है।
अगले सप्ताह तक प्रदेश में मौसम साफ़ बना रहेगा। मौसम विभाग ने 24 मई तक लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4 दिन में लोगों की परेशानियां और बढ़ेंगी। इसमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा व शिमला जिलों में कई जगहों पर लू चलने की संभावनाएं हैं।
लू से बचने के लिए शिशु, बुजुर्ग, पुरानी बीमारियों वाले लोग ज्यादा सतर्कता बरतें। गर्मी के संपर्क से बचें। अपने सिर को ढकें, कपड़े, टोपी या छाते का उपयोग करें। हल्के, हल्के रंग, ढीले और सूती कपड़े पहनें।