पझौता : श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, बच्चे फोड़ रहे थे पटाखे- घास में लगी आग
ewn24news choice of himachal 22 Jan,2024 3:44 pm
सिरमौर जिला के शाया गांव का मामला
पझौता। हिमाचल के सिरमौर जिला के राजगढ़ तहसील के पझौता क्षेत्र के शाया गांव में पटाखों से सूखी घास में आग लग गई। गांव वालों ने इकट्ठा होकर आग पर काबू शुरू कर दिया। पर देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप ले लिया है। काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
बता दें कि अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते पझौता क्षेत्र में भी जश्न का माहौल है। क्षेत्र में जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए गए। नगरकोटी मां शाया मंदिर में भी लोगों ने भजन कीर्तन का आयोजन किया। साथ ही बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे।
मंदिर में पटाखे फोड़ने के बाद बच्चे सड़क पर आकर पटाखे चलाने लगे। पटाखों से निकली चिंगारी से सूखी घास में आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई और लंबे क्षेत्र में आग ने घास को चपेट में ले लिया।