डॉ. आस्था अग्निहोत्री ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, बोलीं-'मां की यादों से जूझ रही हूं'
ewn24news choice of himachal 18 Apr,2024 4:17 pm
चर्चाओं पर लगा दिया विराम
ऊना। हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 4 सीटों के लिए प्रत्याशी उतार दिए हैं, लेकिन कांग्रेस अभी तक हमीरपुर और कांगड़ा से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं कर पाई है।
चर्चा चल रही थी कि हमीरपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉक्टर आस्था अग्निहोत्री को मैदान में उतार सकती है, लेकिन डॉ. आस्था अग्निहोत्री के पिता और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि आस्था अग्निहोत्री ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।
आस्था अग्निहोत्री ने कहा, ''मैं मां प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री के बिना जीने का रास्ता तलाश रही हूं, मां ने यह राजनीतिक सल्तनत खड़ी की, उनकी यादों से जूझ रही हूं। इस दु:खद घड़ी में लोकसभा या विधानसभा जाने की लालसा नहीं।
राजनीति से ऊपर मेरी मां की अनगिनत स्मृतियों ने मुझे भीतर से तोड़ दिया है। पापा भी बोल्ड फेस रख रहे हैं, लेकिन हकीकत मैं जानती हूं। यह समय मां को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का, चुनाव लड़ने का कतई भी नहीं है। इसलिए प्रस्ताव करने के लिए सभी का आभार।''