धर्मशाला : दाड़ी मेला आठ अप्रैल से, कुश्तियों होंगी, बच्चों के लिए लगेंगे झूले
ewn24news choice of himachal 06 Apr,2024 3:56 am
एसडीएम धर्मशाला को मेला अधिकारी नियुक्त किया
धर्मशाला। डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि दाड़ी में धुम्मू शाह मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस के लिए उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना करते हुए एसडीएम धर्मशाला को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि मेले की तैयारियों को लेकर कमेटी का गठन भी कर दिया गया है, ताकि परंपरा के अनुसार मेले का सफल आयोजन किया जा सके।
उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों सहित लोक निर्माण विभाग, आईपीएच, विद्युत, युवा खेल सेवाएं विभाग तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को मेला कमेटी में शामिल किया गया है।
इसके साथ ही गैर सरकारी सदस्य भी मेले के आयोजन में शामिल किए जाएंगे, ताकि धुम्मू शाह मेले का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर कमीशनर एमसी जफर इकबाल, एडीएम डा हरीश गज्जू , एसीटूडीसी सुभाष गौतम, एसडीएम, डीएलओ तथा विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।