चंबा-जोत सड़क पर मलबे का कब्जा, सफर हुआ खतरनाक- पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 18 Feb,2024 4:22 pm
लोगों ने मलबे को उठाने की मांग
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में चंबा-जोत सड़क मार्ग पर सफर किसी खतरे से कम नहीं है। वैसे ही सड़क मार्ग संवेदनशील मार्गों में शामिल है, उस पर मलबे ने सड़क पर कब्जा कर रखा है। इसके कारण और खतरा पैदा हो गया है।
बता दें कि बरसात में लैंडस्लाइड के चलते मलबा सड़क पर गिरा था। हालांकि, मलबे को हटाकर सड़क तो आवाजाही के लिए सुचारू कर दी थी, लेकिन सड़क किनारे मलबा अभी भी वैसे ही पड़ा है।
चंबा से खजियार गेट तक की सड़क मलबे के ढेर न उठाए जाने के कारण कई स्थानों पर बेहद तंग हो चुकी है, जिस वजह से राहगीरों को परेशानी हो रही है। कुछ एक स्थानों पर तो बड़े-बड़े पत्थर गिरे हैं, लेकिन मात्र बस निकल जाए उतना रास्ता साफ करके विभाग ने इतिश्री कर ली है।
जिलावासियों संजय कुमार, हरीश शर्मा, नितिन शर्मा, साहिल वशिष्ठ, पवन कुमार और प्रदीप सिंह ने कहा कि इस सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। फिर भी पर्याप्त मात्रा में क्रैश बैरियर और पैरापिट्स की कमी है।
इसके अलावा सड़क के उक्त भाग के सुधारीकरण की भी आवश्यकता है, क्योंकि मार्ग पर अब ट्रैफिक भी बढ़ चुकी है। सर्दियों में भी 7 या 8 दिन ही मार्ग बंद रह रहा है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग से मलबे उठवाने की मांग की है, ताकि राहगीरों को परेशानी न हो।