सीएम सुक्खू से मुलाकात, हिमाचल में ड्राइंग टीचर का रिजल्ट निकालने की मांग
ewn24news choice of himachal 03 Mar,2023 3:01 pm
मुख्यमंत्री का मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन
शिमला। हिमाचल बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने ड्राइंग टीचर के पदों के लिए आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम घोषित करने की मांग की है। बेरोजगार कला अध्यापक संघ (ड्राइंग टीचर्स) के प्रतिनिधिमंडल ने शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर यह मांग उठाई।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिक्षक राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।
लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, विधायक संजय रतन और संघ के महासचिव विजय चौहान, मुख्य सलाहकार सुखराम, प्रवीण, रीता कंवर सहित संघ के जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे।
बता दें कि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद सैकड़ों छात्र असंमजस की स्थिति में हैं। आयोग के माध्यम से भरे जाने वाली कई पोस्ट के टेस्ट आयोजित हो चुके थे। कुछ की तो प्रक्रिया अंतिम चरण में थी। इसकी कड़ी में ड्राइंग टीचर के पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कर दी गई थी।
छात्रों को रिजल्ट का इंतजार था। पर रिजल्ट घोषित होता इससे पहले ही हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक का मामला सामने आ गया और सरकार ने आयोग को भंग कर दिया। मामले की जांच कर रही टीम को कला अध्यापकों का पेपर भी लीक होने के साक्ष्य मिले हैं। पेपर को लेकर फैसला लिया जाना है।