गंभीर था मसला, सीएम ने बैंच पर बैठकर अधिकारियों की सुनी बात
ewn24news choice of himachal 18 Feb,2023 1:03 am
समस्या लेकर पहुंचा था अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल
शिमला।सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ शिमला में जनसमस्याएं सुनीं। जब वह लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तो लंबी कतार के अंत में पहुंचे। वहीं, अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी बात रखनी शुरू की।
मसला गंभीर होने के कारण सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसे इत्मिनान से सुनना चाहा। जहां वह खड़े थे, उससे कुछ ही दूरी पर उनके बैठने के किए कुर्सियों का प्रबंध था। लेकिन, उन्होंने कुर्सी पर बैठने के बजाय पास ही लगे एक बैंच पर बैठकर अधिकारियों की बात सुननी शुरू कर दी। उन्होंने साथ में कुछ अधिकारियों को भी बिठा लिया।
बता दें कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सीएम बनने के बाद पहले भी कई बार अपनी सादगी का परिचय दे चुके हैं। घागस में बिलासपुर रोड पर बागी बिनौला में बहादुर ढाबे पर मक्की की रोटी व माह की दाल और कड़ी के साथ डिनर करना, श्रीनगर में फाइव स्टार होटल में न रुककर आम सरकारी गेस्ट हाऊस में रात को रुकना, चार्टड प्लेन से न आकर साधारण फ्लाइट से दिल्ली आना कई ऐसे उदाहरण हैं।