चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे : मंडी-पंडोह के बीच ट्रैफिक ब्लॉकेज का बदला समय
ewn24news choice of himachal 27 Apr,2024 9:59 pm
पहले दिन में दो-दो घंटे लग रहा था
मंडी। हिमाचल के मंडी-पंडोह के बीच फोरलेन निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉकेज का समय बदल दिया गया है। बता दें कि नेशनल हाईवे 21 पर मंडी से पंडोह के बीच प्रतिदिन दो-दो घंटे के ट्रैफिक ब्लॉकेज से लोगों को समस्याएं आ रही थी।
इसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है कि हर रोज दो शिफ्टों मे लगाए जाने वाले ट्रैफिक ब्लाकेज की जगह अब मध्यरात्रि साढ़े 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ट्रैफिक ब्लाकेज लगाया जाएगा।
इसके अलावा ब्लास्टिंग के लिए सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार यानि सप्ताह में तीन दिन, दिन में समय साढ़े 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक 1 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉकेज किया जाएगा। यह ब्लॉकेज 27 अप्रैल 2024 से 04 मई तक का किया गया है ।
मई माह में टूरिस्ट सीजन के ट्रैफिक प्रवाह को देखते हुए ही ब्लॉकेज को आगे बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा। यह जानकारी मंडी पुलिस ने फेसबुक पेज पर दी है