चंबा। हिमाचल का चंबा-पांगी वाया बैरागढ़-साच पास-किलाड़ मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गया है। मार्ग बहाल होते ही वाहनों कि आवाजाही शुरू हो गई है।
इससे लोगों को काफी राहत मिली है। पीडब्ल्यूडी ने मार्ग से बर्फ हटाकर और उसकी मरम्मत कर इसे बहाल कर दिया है।
बता दें कि सर्दियों में बर्फ पड़ने के कारण चंबा को पांगी घाटी से जोड़ने वाला वाया साच दर्रा मार्ग बंद हो जाता है। लोगों को पांगी जाने के लिए वाया कुल्लू मार्ग या वाया जम्मू मार्ग का प्रयोग करना पड़ रहा था।
इसमें समय भी ज्यादा लगता था और पैसे भी। वहीं, ज्यादा बर्फबारी होने पर लोगों को हेलिकॉप्टर की उड़ानों पर निर्भर रहना पड़ता था। अब साच पास मार्ग बहाल होने समय भी कम लगेगा और पैसों की भी बचत होगी।