शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मॉलरोड पर स्थित जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) में गुरुवार देर शाम CBI ने दबिश दी है। GPO में CBI की टीम पहुंचने से वहां कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। CBI टीम की इस कार्रवाई से पोस्ट ऑफिस के अधिकारी एवं कर्मचारी दंग रह गए। CBI यहां दस्तावेजों व रिकार्ड को खंगाल रही है। फिलहाल टीम की ओर से जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार भर्तियों में धांधली की शिकायत और पोस्ट ऑफिस के पुराने रिकॉर्ड में गड़बड़ी की जांच के लिए सीबीआई यहां पहुंची है। हालांकि CBI कार्यालय शिमला के एक अधिकारी से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने इसे सरप्राइज चैकिंग बताया है। इसके अलावा प्रवर अधीक्षक पर अपने रिश्तेदारों को नियमों के विपरीत भर्ती और पोस्टिंग करने के आरोप भी इस दबिश का कारण बताए जा रहे हैं।